After Maharashtra, 'Operation Lotus' proved ineffective for power in Madhya Pradesh. Former Chief Minister Digvijay Singh had claimed that the BJP is running an operation to topple the Kamal Nath government. Now the statement of BJP leader Narottam Mishra has also come out regarding this. He said that there is great dissatisfaction within the Congress. Whenever our MLA friends meet, they tell us how the loot is going on and how the farmers are being cheated.
महाराष्ट्र के बाद अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी सत्ता के लिए 'ऑपरेशन लोटस' बेअसर साबित हुआ. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दावा किया था कि बीजेपी कमलनाथ सरकार गिराने के लिए ऑपरेशन चला रही है. इसे लेकर अब बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भीतर भारी असंतोष है. जब भी हमारे विधायक मित्रगण मिलते हैं तो बताते हैं किस तरह से लूट मची हुई है किस तरह से किसानों को धोखा दिया जा रहा है.
#MadhyaPradesh #Bhopal #OperationLotus